रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सुकमा से आए आदिवासियों को सोलर लाइट गिफ्ट में दिया है। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव मौजूद रहे। आदिवासियों को सोलर लाइट की सौगात देकर सीएम साय समेत डिप्टी CM विजय शर्मा, BJP अध्यक्ष किरण सिंहदेव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। 

बता दें, BJP सहप्रभारी नितिन नबीन मैराथन बैठक में शामिल होने के लिए 28 फरवरी को छत्तीसगढ़ आए थे। अब वे इन सब के साथ दिल्ली के लिए निकल गए हैं। दरअसल, आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। जिसमें छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता शामिल होंगे। 

सीएम विष्णुदेव साय ने क्या कहा-

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि, ऐसा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की धरती में पहली बार हो रहा है। सुकमा के सेंसेटिव क्षेत्र के आदिवासी छात्र यहां आए हुए हैं। इनमें दो से तीन बच्चे जगदलपुर से आए थे। राज्य सरकार इन सभी को राजधानी रायपुर के कई जगहों पर घुमा रही है। पहली बार गांव से निकलकर ये देश दुनिया को देख रहे हैं। हमने एक योजना अपना अच्छा गांव लांच किया है। इनके घर में बिजली, पानी सब काम हम प्राथमिकता से करेंगे। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं, आपकी हर मांग पूरी की जाएगी। सरकार आपके साथ खड़ी है, आप एकजुट रहिए