रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के सरकारी निवास यानी राजधानी रायपुर स्थित सीएम हाउस में सोमवार को तीजा-पोरा का उत्सव मनाया गया। विशेष साज-सज्जा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची। भगवान शंकर की पूजा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सीएम साय ने सपत्नीक पूजा की। पूरे भवन में उत्साह और उल्लास का माहौल बना हुआ था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेंहदी लगाने के साथ ही कई तरह के आयोजन चल रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने मौजूद महिलाओं को तीजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, हमारे निमंत्रण पर प्रदेश भर से बहनें अपने भाई के घर आई हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं। आज इस खास मौके पर हमने महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त की राशि हमने भेजी है। हमने 70 लाख बहनों को तीज का उपहार भेजा है।