रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय आज कोरिया के दौरे पर रहने वाले हैं। यहां पहुंचकर सबसे पहले वे झुमका जल महोत्सव में शामिल होंगे। उसके बाद रायपुर लौटकर शाम 7 बजे छग वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के “द वॉरियर्स नाइट“ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दरअसल, कोरिया में 1 और 2 फरवरी झुमका जल महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करने वाले हैं।
बता दें, सीएम साय 74 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। लगभग 58 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
2 फरवरी को क्या होगा...
झुमका जल महोत्सव में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत, बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह मौजूद रहेंगी। झुमका जल महोत्सव का समापन 2 फरवरी को होगा, जिसमें पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कल हाई लेवल मीटिंग के चलते कार्यक्रम स्थगित किए थे...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 31 जनवरी को सभी अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी। बैठक से पहले जितने भी कार्यक्रम थे, उन्हें स्थगित कर दिया गया था। हालांकि आज से फिर सीएम कोरिया जिले के दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं।