श्रद्धांजलि सभा: सीएम साय और केंद्रीय मंत्री खट्टर महेंद्र सिंह कलचुरी की श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल, परिवार को बंधाया ढांढस

CM Vishnudev Sai and Union Energy Minister Manoharlal Khattar
X
सीएम विष्णुदेव साय और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर
सीएम विष्णुदेव साय और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर आज गौरव गार्डन पहुंचे। जहां वे स्वर्गीय महेंद्र सिंह कलचुरी की शोकसभा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर आज गौरव गार्डन पहुंचे। जहां वे स्वर्गीय महेंद्र सिंह कलचुरी की शोकसभा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री साय और केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर ने शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह कलचुरी का देहावसान 27 जून को हुआ था। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित परिवारजन उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story