रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शनिवार को सुबह नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुणसाव और विजय शर्मा भी मौजूद थे।

पीएम मोदी से आज दिल्ली में मिलेंगे सीएम साय 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा के साथ दिल्ली गए हैं। शनिवार को नई दिल्ली में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। इस दौरान वे प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास और जनहित से जुड़ी योजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही वे मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। 

अन्य मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात 

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राष्ट्रीय नेता शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री साय पहले भी दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। उस समय भी उनकी पीएम मोदी से मुलाकात होनी थी, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई और दूसरे दिन सुबह वे वापस आ गए। अब एक बार फिर से उनका दिल्ली जाना हुआ है। वे यहां से शुक्रवार रात को दिल्ली रवाना हुए और दिल्ली रवाना हुए और दिल्ली पहुंचकर रात्रि विश्राम वहां कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों से उनकी मुलाकात होगी।