जगदलपुर पहुंचे सीएम साय: भाजपा के सम्मेलन से पहले कई कांग्रेसी किए गए नजरबंद, काले झंडे दिखाने की थी तैयारी

CM Sai reached Jagdalpur
X
जगदलपुर पहुंचे सीएम साय
सीएम बनने के बाद पहली बस्तर यात्रा पर सीएम साय को काले झंडे दिखाने की तैयारी कांग्रेसियों ने कर रखी थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कई कांग्रेसियों को एसपी आफिस में नजरबंद कर दिया।

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा आज दो संभागों में कार्यकर्ता सम्मान एवं सम्मेलन कर रही है। बस्तर संभाग के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सीएम विष्णुदेव साय समेत अनेक वरिष्ठ नेता जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम श्री साय के बस्तर अंचल में प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री साय के साथ उप-मुख्यमंत्री अरुण साव एवं रामप्रताप सिंह भी जगदलपुर पहुंचे। वहीं पुलिस ने महापौर सफिरा साहू, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य समेत 20 लोगों को एसपी ऑफिस में नजरबंद किया है। दरअसल, इन सभी कांग्रेसी नेताओं को शोसल मीडिया में हसदेव के मामले में काले झंडे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वागत के पोस्ट की वजह से नजरबंद किया गया है।

स्वागत करने पहुंचे नेतागण और अधिकारी

CM SAI

इस दौरान एयरपोर्ट में कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, श्री सुभाऊ कश्यप, राजाराम तोड़ेम के साथ-साथ बस्तर संभागायुक्त श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., एसएसपी जितेन्द्र मीणा, मुख्य वन संरक्षक द्वय गुप्ता एवं दुग्गा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story