रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को दिल्ली के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, हालांकि बुधवार को वे दिल्ली से रायपुर वापस लौट आए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, मंगलवार को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उनको बधाई देकर आया हूं। छत्तीसगढ़ में 'मोदी की गारंटी' को पूरा करने का जो प्रयास हो रह है। उसके बारे में सभी जानकारी देकर आया हूं। 'नियद नेल्ला नार' यानी आपका अच्छा गांव और नक्सली सफलताओं को लेकर पीएम मोदी को अवगत करवा कर आया हूं।
छत्तीसगढ़ विजन 2047
मुख्यमंत्री श्री साय ने पीएम मोदी को अमृतकाल और छत्तीसगढ़ विजन 2047, ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पिछले 6 महीने में नक्सल विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। साथ ही उन्होंने नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गांव) के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद वो गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे थे।
नए मंत्रियों के नाम का ऐलान हो सकता है
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री श्री साय दिल्ली से लौटने के बाद नए मंत्रियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं। इसके बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में मंत्रियों का शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा। बतादें कि दो दिन पहले सीएम ने राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की थी, तभी से साय कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा तेज है।
सीएम ने विद्यार्थियों को नए सत्र की बधाई दी
गर्मी की छुट्टियों के बाद बुधवार से स्कूल खोल दिए गए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने विद्यार्थियों को नए सत्र की दी शुभकामनाएं दी है। बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी है।