रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेता डॉ. चरणदास महंत के पीएम को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि "मैं भी मोदी का परिवार हूं और पहले डंडा मुझे मारो"
सीएम साय ने कहा- कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पहले भी प्रधानमंत्री जी पर अनेक तरह से गाली दी गई है। देश का चौकीदार चोर है, मौत का सौदागर कहा गया, इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ा है। मैं कहता हूं कि "मैं भी मोदी का परिवार हूं और पहले डंडा मुझे मारो"
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता इस बात को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करने वाली है। छत्तीसगढ़ का एक भी सीट कांग्रेस को नहीं लेने देंगे, पूरी 11 की 11 सीट बीजेपी को मिलेगी।
नक्सल मुठभेड़ पर बोले सीएम साय
वहीं बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 13 नक्सलियों की मौत पर सीएम साय ने कहा है कि, जब से हमारी सरकार आई है, तब से नक्सलवाद से मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। लगातार हम सुरक्षा केंद्र खोल रहे हैं। नए सुरक्षा केंद्रों को हम विकास कैंप कहते हैं। विकास कैंप के माध्यम से जो संवेदनशील एरिया है, वहां राशन पहुंचना है। सुविधाओं को पहुंचाने का काम करते हैं। इसके लिए "नियाद नेल्ला नार" योजना शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से हर एक जगह पर सुविधा पहुंचाना चाहते हैं।
बता दें, महंत के विवादित बयान से भाजपा आक्रोशित है। इस मामले को लेकर भाजपा के सभी दिग्गज कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- मैं हूं मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मारो। महंत के बयान की घोर निंदा करता हूं। मोदी जी पर जब जब ऐसे बयान दिए गए उनका व्यक्तित्व और निखर कर आया है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नवीन और सभी भाजपाई नेताओं ने महंत के बयान का कड़ा विरोध किया है।
क्या था महंत का विवादित बयान, पढ़िये..
दरअसल, कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान ने पीएम मोदी को लेकर काफी विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा- हमें मोदी का मुड़ (सिर) फोड़ने वाला सांसद चाहिए। अब इस मामले में भाजपा का भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज दोपहर 2 बजे बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराएगा।