जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर रहेंगे। पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से रवाना होकर फरसाबहार के तमामुंडा पहुंचेंगे। वहां पर वे आमसभा और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जशपुर के मनोरा विकासखंड में शहीद वीर बुद्ध भगत जयंती समारोह में भी शामिल होंगे।
इसके बाग दोपहर 3:00 बजे फरसाबहार विकासखंड के तपकरा में भी सीएम साय की आमसभा और लोकार्पण कार्यक्रम होगी। स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। फिर सीएम निजी निवास बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे।