Logo
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला हैं। सीएम साय ने लिखा-  बैंक की लिप्सा में दंगाइयों का तुष्टीकरण दुःखद है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा है। सीएम साय ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए हिंसा की निंदा की। पोस्ट में उन्होंने ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है। 

सीएम विष्णु देव साय ने ट्वीट करते हुए लिखा- पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में आततायियों की भीड़ द्वारा हिंदुओं की हत्या, लूटपाट, मंदिरों को ध्वस्त करने जैसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुस्लिम वोट बैंक की लिप्सा में दंगाइयों का तुष्टीकरण दुःखद है।

दंगों को प्रश्रय दे रही ममता सरकार 

सीएम साय ने लिखा- ममता जी, इतिहास आपको ऐसी निर्ममता के लिए कभी माफ नहीं करेगा। आप बंगाल के आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों की रक्षा करने में विफल तो रही ही हैं, संदेशखाली समेत हर मामले में आपने हमेशा जाने-अनजाने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आपकी सरकार इन दंगों को प्रश्रय दे रही है।

कृपया जनता से रक्षा कीजिये - सीएम साय 

कृपया अपनी संवैधानिक शपथ की चिंता कर लीजिये। आप केवल एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की मुखिया हैं। पश्चिम बंगाल के सभी निवासियों की सुरक्षा आपका प्राथमिक दायित्व है। राजनीतिक लाभ-हानि की दृष्टि से ऐसे मामले को देखना छोड़ दीजिए। कृपया, जनता की रक्षा कीजिये।

CH Govt
5379487