जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 6 वीं क़िस्त डाली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन एप एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी शुभारंभ किया। साथ ही 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए 100 करोड़ रूपए का कर्ज भी वितरण किया गया ।
गुरुवार की बड़ी खबरें
हर बाधा पार कर पढ़ने की ललक : तेजी से बहते नाले को पार कर स्कूल जा रहे नन्हे बच्चे
छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कोंडागांव जिले के ग्राम तोतर में बच्चे जान जोखि़म में डालकर स्कूल जा रहे हैं। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया गया है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के संवेदनशील गाँव तोतर की है।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पास मौजूद लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई। लोग जैसे- तैसे जान बचाकर वहां से बाहर निकले।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान : अब बलौदाबाजार पुलिस हुई सख्त, रूल तोड़ने वालो के घर भेजेगी ई चालान
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में यातायात पुलिस अब शहर सहित जिलेभर में ई-डिवाइस मशीन से वाहनों के चालान करेगी। यह व्यवस्था बलौदाबाजार शहर में गुरुवार से लागू कर दी गई है। चालक अगर दुपहिया वाहन चलाते बिना हेलमेट या मोबाइल पर बात करता मिला या नो पार्किंग में अपने वाहन खड़ा किया तो पुलिस अब ई-डिवाइस मिशन से पहले फोटो खींचेगी और फिर चालान करेगी। इतना ही नहीं इस मशीन से बड़ा फायदा यातायात पुलिस और वाहन चालक दोनों को होगा। मशीन ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ी होने के कारण वाहन मालिक चालान का भुगतान भी एटीएम या डेबिट कार्ड के जरिए तुरंत कर सकेगा।
छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस परेड के आयोजन को लेकर सभी विभागों, कलेक्टर, कमिश्नरों और विभाग प्रमुखों को गाइड लाइन जारी की है। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी दफ्तरों को सुबह 9 बजे से प्रारंभ करना होगा। ताकि उससे पहले प्रदेशवासी, दिल्ली लालकिले के राष्ट्रीय आयोजन का प्रसारण देख सके। जहां सुबह 7 से आयोजन होता है, वहां भी यह कहा गया है कि, जिला कलेक्टर, नक्सल हिंसा में शहीदों के परिजनों को जिला स्तरीय आयोजनों में सम्मान पूर्वक आमंत्रित करें।