जब सीएम के काफिले को लौटना पड़ा : कवर्धा में हुआ अजीब वाकया, सीएम के काफिले के लिए रास्ता क्लीयर नहीं करा पाई पुलिस 

सीएम साय के काफिले को शुक्रवार को कवर्धा के कुसुमघटा गांव में वापस लौटना पड़ा। वे एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गांव के सरस्वती शिशु मंदिर जाना चाह रहे थे।;

By :  Ck Shukla
Update: 2024-12-06 12:04 GMT
CM Vishnudev Sai Convoy, Kusumghata Village, Saraswati Shishu Mandir
सीएम विष्णु देव साय के काफिले कवर्धा जिले में 10 मिनट तक कुसुमघटा गांव में रुकना पड़ा
  • whatsapp icon

संजय यादव- कवर्धा। प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय के काफिले को शुक्रवार को कवर्धा जिले में 10 मिनट तक कुसुमघटा गांव में रुकना पड़ा। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते कार को खड़ी कर चालक मौके से गायब था। इसके चलते 10 मिनट रास्ता को क्लियर कराते तक सीएम को गाड़ी में ही बैठकर इंतजार करना पड़ा। 

सीएम श्री साय शादी समारोह में शामिल होने के बाद गाँव के सरस्वती शिशु मंदिर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते मे खड़ी थी कार। सीएम विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी गाड़ी में मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सीएम की गाउ़ी के चारों ओर सर्कल बनाकर रखा। फिर भी काफी देर गुजर जाने के बाद रास्ता  क्लीयर नहीं हुआ तब रूट चेंजकर वापस कवर्धा पहुंचे सीएम। 

शादी समारोह में शामिल होने कुसुमघटा पहुंचे थे सीएम 

उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा में वर्मा परिवार के घर वैवाहिक समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वर्मा परिवार की बेटी एवं नवदंपत्ति राजेश्वरी वर्मा-अमन चंद्राकर को सुखमय दांपत्य जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। 

सीएम ने नवदंपत्ति को दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने वर्मा परिवार के मुखिया और वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रशेखर वर्मा सहित परिवार के सभी सदस्यों से आत्मीय भेंट की। मुख्यमंत्री ने नवदंपत्ति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, वैवाहिक जीवन एक नई जिम्मेदारी और साथ ही जीवन की खूबसूरत यात्रा है। उन्होंने कहा कि विवाह दो परिवारों के मिलन का पवित्र बंधन है और इसे निभाना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य होता है। 

इनकी भी रही मौजूदगी

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, गोपाल साहू, विदेशी राम धुर्वे और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी शादी में पहुंचकर नव दाम्पतय वर-वधु को सुखी वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर शुभ आशिर्वाद दिए। कार्यक्रम के दौरान सभी ने नव दाम्पत्य सुखमय, समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Similar News