सीएम साय ने ली समीक्षा बैठक : अफसरों को निर्देश- पीड़ितों को समय पर न्याय मिले, यहीं सरकार की प्राथमिकता

सीएम विष्णु देव साय ने बुधवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। जहां उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता पर निर्देश दिए। ;

Update: 2025-04-09 12:15 GMT
CM Vishnu Dev Sai
सीएम विष्णु देव साय
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने बुधवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। जहां उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता पर निर्देश दिए। 

बैठक के बाद सीएम श्री साय ने कहा कि, नए कानून अपराधियों में भय और जनता में विश्वास उत्पन्न करने में सहायक है। कानूनों के प्रभावी समझ सभी जिलों में चरणबद्ध कार्यशाला किये जाएं। पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए अनुसंधान प्रक्रिया में पारदर्शिता, तत्परता और तकनीकी दक्षता अनिवार्य है। 

तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय कोल एवं खनन मंत्री  

केंद्रीय कोल एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। आज रात 7.55 पर वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो कल बिलासपुर के महामाया मंदिर दर्शन के बाद कोरबा के लिए रवाना होंगे। 11 अप्रैल को नया रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी मुलाकात करेंगे। 

Similar News