रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार आम जनता की समस्याएं सुनने और उन्हें हल करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। 4 जुलाई से प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रतिदिन एक मंत्री बैठेगा और आम जनाता की समस्याएं सुनेगा।
प्रदेश सरकार 4 जुलाई से मंत्रियों की चौपाल फिर से शुरू करने जा रही है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रतिदिन एक मंत्री दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चौपाल लगाएंगे। कहा गया है कि, दिवस विशेष पर मौजूद मंत्री जी पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
4 जुलाई से ये मंत्री बैठेंगे-
मंत्री लखन लाल देवांगन 4 जुलाई को बैठेंगे।
मंत्री दयाल दास बघेल 5 जुलाई को बैठेंगे।
डिप्टी CM अरुण साव 8 जुलाई को बैठेंगे।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 9 जुलाई को बैठेंगे।