कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने जिले के शहरों में संचालित कोचिंग संस्थाओं का निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने कोचिंग संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, लाइब्रेरी, प्रवेश क्षमता आदि का जायजा लेकर जरुरी निर्देश दिए।
बलौदाबाजार नगर में एसडीएम अमित कुमार गुप्ता एवं एसडीओपी श्रीमती निधि नाग के नेतृत्व में तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सीएसपीड़ीसीएल, नगर पालिका अधिकारी की संयुक्त टीम ने जिले में संचालित विभिन्न कोचिंग सेंटर मे दबिश दी। कई जगह कोचिंग सेंटर में प्रशासन को लापरवाही दिखाई दी, एक ही कमरे में अलग-अलग शिफ्ट में 50 से अधिक छात्र बैठकर पढ़ाई करते मिले।
कोचिंग सेंटर्स में शौचालय नहीं, बंद करने का आदेश
वहीं कई कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने पर एसडीएम ने संचालकों को फटकार लगाई। वहीं कुछ कोचिंग सेंटरों को जब तक शौचालय की व्यवस्था नहीं हो पाती, तब तक बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान संस्था के कमरों में पर्याप्त रोशनी, पेयजल, बालक -बालिका शौचालय, फर्नीचर, वेंटीलेशन, पार्किंग, अग्निशमन यन्त्र, सुरक्षा ऑडिट, बेसमेंट आदि की जानकारी ली गई।
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद प्रशासन सतर्क
गौरतलब है कि, पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में कोचिंग संस्थानों में हुई घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने शहरों में संचालित कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर संचालकों को सतर्क किया जा रहा है।