संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें दोपहर ढाई बजे तक समय दिया गया है। मेल कश्मीर से आया है जिसमें तमिलनाडु से सम्बंधित उल्लेख भी है। वहीं धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
कवर्धा। कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। भेजे गए मेल में दोपहर का समय दिया गया है. @KabirdhamDist #Chhattisgarh #RDX #Collectorateoffice @CG_Police pic.twitter.com/39WtvOMbED
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 16, 2025

कार्यालय को कराया गया खाली
कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से कार्यालय को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। साथ ही बम स्क्वायड मौके पर पहुंचकर दफ्तर के कोने- कोने की जांच कर रही है।
कवर्धा।कलेक्टर कार्यालय को बस से उड़ानें की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की की अलर्ट मोड में है। पूरे कलेक्टर परिसर की जांच की जा रही है। pic.twitter.com/TqxqsbXb7H
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 16, 2025
बम डिफ्यूज की टीम कर रही जांच
कलेक्टर कार्यालय को बस से उड़ानें की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की की अलर्ट मोड में है। पूरे कलेक्टर परिसर की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और बम डिफ्यूज की टीम जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिल पाई। वहीं मेल के विषय में भी साइ बर पुलिस जांच कर रही है।