कश्मीर से छत्तीसगढ़ को धमकी : कलेक्ट्रेट कार्यालय उड़ाने की चेतावनी, खाली कराया गया दफ्तर, बम स्क्वाड ने शुरू की तलाशी

कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दफ्तर को खाली करा लिया गया है।;

Update:2025-04-16 12:33 IST
कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की मिली धमकीCollector Office Kawardha, RDX Threat, Kashmir, Email,
  • whatsapp icon

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें दोपहर ढाई बजे तक समय दिया गया है। मेल कश्मीर से आया है जिसमें तमिलनाडु से सम्बंधित उल्लेख भी है। वहीं धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

कार्यालय को कराया गया खाली 

कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से कार्यालय को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। साथ ही बम  स्क्वायड मौके पर पहुंचकर दफ्तर के कोने- कोने की जांच कर रही है।

बम डिफ्यूज की टीम कर रही जांच 

कलेक्टर कार्यालय को बस से उड़ानें की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की की अलर्ट मोड में है। पूरे कलेक्टर परिसर की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और बम डिफ्यूज की टीम जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिल पाई। वहीं मेल के विषय में भी साइ बर पुलिस जांच कर रही है।  

Similar News