एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 23 के साथ पठित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 5 द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने जनपद पंचायत मोहला अंतर्गत सीमा क्षेत्र का निर्धारण किया है। निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत किसी को आपत्ति हो तो 4 नवम्बर तक कलेक्टर को लिखित में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आपत्ति सुझाव पर विचार कर अंतिम विनिश्चय प्रकाशित किया जाएगा। 

  1. जिला मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 पाटनवाड़वी निर्वाचन क्षेत्र सीमा अंतर्गत ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है। पाटनवाड़वी, वासडी, मरकाटोला, पाटन खास हैं।
  2. इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 मांडवीटोला निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है मांडवीटोला, मारी, करमरी, कुल्हारदोह हैं।
  3. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03  भोजटोला निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है उरवाही, भोजटोला, सांगली, मड़ियानवाड़वी हैं।
  4. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04  धोबेदंड निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है रामगढ़, मरकाटोला धो., कंदाडी, कनेरी, धोबेदंड हैं। 
  5. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 मोहला निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है मोहला हैं।
  6. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 पेंदाकोड़ों निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है पेंदाकोड़ों, कुंजामटोला, मजियापार हैं। 
  7. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 कोड़ेमारा निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है कोड़ेमारा, मोतीपुर, दनगढ़, जोबटोला पुतरगोंदी हैं। 
  8. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सोमाटोला निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है बिरझुटोला आमाडुला, सोमाटोला, मुनगाडीह हैं। 
  9. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 कोरमाटोला निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है कोरमाटोला, देवरसुर, पांडरवानी हैं।
  10. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 विजयपुर निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है।विजयपुर, बोगाटोला, पीडिंगपार, माडिंग पीडिंग, डूमरटोला हैं।
  11. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 मचांदूर निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है।मचांदूर, ककईपार, गिधाली, अडमागोंदी हैं। इसी प्रकार  निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 कुम्हली निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है। कुम्हली, मुकादाह, शेरपार हैं। 
  12. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मटेवा निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है। मटेवा, गोटाटोला, कंगलूटोला हैं।
  13. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 तेलीटोला निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है।तेलीटोला, चापाटोला, रेंगाकटेरा, मरारटोला हैं।
  14. निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 मोहभट्ठा निर्वाचन क्षेत्र सीमा ग्राम पंचायत का नाम इस प्रकार है। मोहभट्ठा, घावडेटोला, रानाटोला, आलकन्हार, हर्राटोला हैं।