सामुदायिक पुलिसिंग : खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका सराही 

Nagari, Dhamtari district, chhattisgarh News In Hindi, police department, sports competition
X
विजेताओं को दिए पुरस्कार
धमतरी जिले के ग्राम पदमपुर में खेलकूद बालक- बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी को किया गया था। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

अंगेश हिरवानी-नगरी। धमतरी जिले के ग्राम पदमपुर में खेलकूद बालक- बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी को किया गया। यह आयोजन पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में कराया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर महिलाओं ने पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित की। ग्रामीणों ने सिहावा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विजेताओं को मिले पुरस्कार

सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि, धमतरी जिले के पुलिस कप्तान एस पी अंजान्नय वैष्णव के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम पदमपुर में खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 6 बालक टीम, 2 बालिका टीम, 30 महिलाएं जो कुर्सी दौड़ में भाग लिया है। प्रथम और द्वितीय कबड्डी में बालक वर्ग विजेता को शिल्ड , टी-शर्ट वितरण किया गया है।

इसे भी पढ़ें... शैक्षणिक भ्रमण : स्कूली बच्चों ने मैत्रीबाग और कारो कन्या मंदिर का किया भ्रमण, बाघ देख हुए खुश

महिलाओं में बांटी गई साड़ियां

बालिका वर्ग को भी शिल्ड और टी-शर्ट वितरण किया गया है। 30 प्रतियोगिता में शामिल महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया है। इस दौरान 40 छोटे-छोटे बालको को कापी, पेन वितरण कर उनको प्रोत्साहित किया गया है। इस आयोजन को सफल बनाने में एसडीओपी शैलेन्द्र कुमार पांडेय, सिहावा पुलिस थाना के समस्त स्टाफ का योगदान रहा है। पुलिस विभाग से उच्च अधिकारी, स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story