अवैध शराब को किया गया नष्ट : पुलिस ने कार्यवाही के दौरान 33 हजार से 532 लीटर किया था जब्त

रायपुर पुलिस ने माना थाना कंपाउंड से जब्त हुए कुल 33 हजार 532 लीटर अवैध शराब को पर रोलर चलाकर नष्ट किया।;

Update:2024-11-21 16:06 IST
जब्त अवैध शराब पर रोलर चलाया गयाRoller was run on illegal liquor
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने माना थाना के कंपाउंड से जब्त हुए अवैध शराब ऊपर रोलर चला कर नष्ट किया। कुल 33 हजार 532 लीटर अवैध शराब जब्त किए गए थे। रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत यह कार्यवाही की गई। इस दौरान एसएसपी संतोष सिंह की उपस्थिति में एडीएम देवेंद्र पटेल, एएसपी कीर्तन राठौर शामिल रहे।  

आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन

वहीं बीते दिनों सारंगढ़ में पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों के पास से कुल 25.5 लीटर शराब और अन्य सामान जब्त किया गया था। वहीं लाहन को मौके पर नष्ट भी किया गया था। ग्राम गाड़ापाली में दिलीप डहरिया को गिरफ्तार किया गया था। 18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और 18 नाग प्लास्टिक डिब्बे में 270 किग्रा महुआ लहान जब्त किया गया था। वहीं धोबनीडीह निवासी रेशम खुटे को मोटरसाइकिल में अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया था। जिसके कब्जे से 7.5 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें.... सहकारिता सप्ताह : समापन में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप

अवैध शराब की शिकायत के बाद की गई कार्यवाही 

रायगढ़ लोकसभा सासंद राधेश्याम राठिया की अध्यक्षता में सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक की सह अध्यक्ष जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े भी उपस्थित थी। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सभी विभागों की समीक्षा में विभागीय अधिकारियों के साथ क्रियान्वयन और प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से जानकारी देने के लिए उसके भावी रूपरेखा को लोकसभा सदस्यों के समक्ष रखा। सांसद राठिया ने बैठक में आबकारी अधिकारी को बिलाईगढ़ क्षेत्र में आ रही अवैध शराब के संबंध में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। 

भटगांव और सरसीवा क्षेत्र में जारी है महुआ शराब बिक्री

बिलाईगढ़ विकासखंड के भटगांव और सरसीवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री का खेल जारी है। गांव- गांव में धड़ल्ले से शराब बिक्री हो रहा है। इसकी वजह से सरकारी शराब दुकानों में शराब की बिक्री भी कम हो रहा है। इसके साथ ही साथ युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है।

Similar News