पूर्व आबकारी मंत्री की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस की बड़ी बैठक : देर रात हुई मंत्रणा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद 

Former Excise Minister Kawasi Lakhma arrested, liquor scam case, Congress meeting, chhattisgarh news 
X
कांग्रेस की बड़ी बैठक
शराब घोटाला केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बुधवार देर रात दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई।

रायपुर। शराब घोटाला केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बुधवार देर रात दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में कवासी की गिरफ्तारी, संगठन विस्तार और निकाय चुनाव पर मंत्रणा हुई।

गौरतलब है कि, पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को ईडी ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से कांग्रेस में हलचल मच गई। दिल्ली में देर रात कांग्रेस ने बड़ी बैठक ली। बैठक में दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत मौजूद रहे। ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम और फुलोदेवी नेताम भी शामिल हुए। तीनों प्रभारी सचिव भी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में मौजूद रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय में बैठक हुई।

ED के एक्शन पर सियासत

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जिस प्रकार से एक आदिवासी को मोहरा बनाकर शराब घोटाला किया है। उससे यह स्पष्ट होता है कि, आदिवासी के प्रति बघेल की सोच क्या है? प्रथमदृष्टया तो यही प्रतीत हो रहा है कि, अपराध तो पूर्व आबकारी मंत्री द्वारा किया गया था। लेकिन मास्टरमाइंड तो अभी पीछे बैठा है। श्री नबीन ने कहा कि कानून इतना मजबूत है कि उस मास्टरमाइंड को भी पकड़ निकलेगा। मास्टरमाइंड कतई नहीं बचेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story