आपस में भिड़े कांग्रेसी : शपथ ग्रहण के बाद हुई तीखी बहस, ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने भाजपा के लिए काम करने का लगाया आरोप 

congress leaders
X
आपस में भिड़े कांग्रेसी
कोरबा जिले में शपथ ग्रहण समारोह के बाद दो कांग्रेस नेताओं की आपस में भिडंत हो गई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर तीखी बहस भी हुई। 

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से कांग्रेसियों के झड़प का मामला सामने आया है। यहां के कटघोरा में कांग्रेस के दो नेता किसी बात की कहासुनी को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई। मामला शपथ ग्रहण समारोह के बाद का बताया जा रहा है।

कांग्रेसियों के झगड़े का विडियो सामने आया है। जिसमें कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल से शेख इस्तियाक दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहे। इस दौरान शेख इस्तियाक कहते हैं कि, मैंने सरोज पांडेय का पैसा खा कर भाजपा का नहीं किया है। तुमसे पुराना और बढ़ा कांग्रेस का नेता हूँ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story