रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव की हलचल भी तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार संगठन में बदलाव और मजबूती को लेकर दिल्ली में बड़ी तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली दरबार में तलब किया गया है।
सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में एआईसीसी के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम और संगठन को लेकर बैठक होनी है। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गए हैं। मंगलवार दोपहर में दीपक बैज दिल्ली के लिए निकले हैं। आज ही देर शाम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली रवाना हो गए। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात होनी है।
संगठन में बदलाव के संकेत
माना जा रहा है कि भाजपा ने प्रदेश स्तर पर संगठन में जिस तरीके से बदलाव किए हैं, जिन राजनीतिक और जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर जिलों को मजबूत किया है, कांग्रेस उस रणनीति से परेशान है। कांग्रेस निकाय चुनावों में अपनी रणनीति को और मजबूत बनाने के लिए संगठन में बदलाव कर सकती है। संभव है इस पर दिल्ली में चर्चा हो
एआईसीसी कार्यालय का उद्घाटन, पायलट से मुलाकात - बैज
दिल्ली दौरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, एआईसीसी के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाक़ात कर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। कल तीन जिलाध्यक्षों की सूची आई है, जल्द ही पूरी तस्वीर साफ़ होगी।