कांग्रेस को एक और बड़ा झटका : युवा नेता अभिनव पुजारी ने दिया इस्तीफा, टिकट वितरण में गड़बड़ी को बताई वजह  

Nagar Panchayat Baramkela, Congress, Congress Youth leader Abhinav Pujari, Resignation,  Urban Body
X
युवा नेता अभिनव पुजारी ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
नगर पंचायत बरमकेला के युवा नेता अभिनव पुजारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह वार्ड क्रमांक 6 में पार्षद पद के लिए दावेदारी किया था। 

देवराज दीपक-सारंगढ़। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बिगुल बज चुका है। ऐसे में सारंगढ़ जिले में राजनैतिक दलों के नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर पंचायत बरमकेला के अभिनव पुजारी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। अब कांग्रेस से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जिससे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। चुनाव के समय पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए हानिकारक है। अभिनव पुजारी वार्ड क्रमांक 6 में पार्षद पद के लिए दावेदारी किया था, जिससे पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर सक्रिय सदस्यों को मैदान में नहीं उतारना गुटबाजी का शिकार हो रहा है।

undefined

जरही पार्षद निशा दाशन ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

इधर, नगर पंचायत जरही से पार्षद निशा बीजू दाशन ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता सहित पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। नामांकन के आख़री दिन इस्तीफा देने से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। निशा दाशन पूर्व अध्यक्ष स्व. बीजू दाशन की धर्मपत्नी है।

इसे भी पढ़ें... नगरीय निकाय चुनाव : शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगी मीनल चौबे और दीप्ति दुबे

नगर पंचायत जरही के 2 बार के अध्यक्ष स्व. बीजू दाशन की धर्मपत्नी पार्षद निशा दाशन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा पत्र जिला अध्यक्ष सूरजपुर और ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर को दिया है। साथ ही निशा दाशन ने पार्टी से वार्ड पार्षद के मिले टिकट को भी पार्टी को वापस करने का ऐलान किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story