रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अर्थात उपभोक्ता फोरम की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार राज्य के 3 जिलों में फोरम की स्थापना की जाएगी। इनमें मुंगेली, गरियाबंद और सूरजपुर शामिल है। साय सरकार के इस फैसले से इन जिलों के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। अब उन्हें विवाद के लिए अपने पुराने जिलों की फोरम में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अपने ही जिला मुख्यालय में वे अपील कर सकेंगे। अभी राज्य के 20 जिलों में फोरम काम कर रहा है। अब इनकी संख्या 23 हो जाएगी।