बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के एक मरीज मिला हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है। 66 वर्षीय बुजुर्ग मरीज में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है। 

सीएमएचओ डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि, 66 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया है । जांच करने पर कोरोना की पुष्टि हुई हैं। हालांकि, कोरोना के बुजुर्ग मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। पर उनको पूर्व से ही डायबिटीज की बीमारी थी। मई माह में उन्हें पक्षाघात भी हुआ था। इसके साथ ही वह एचआईवी पीड़ित भी है।

मास्क लगाकर मरीजों का करें इलाज 

उन्होंने बताया कि, मौसम बदलते ही सर्दी-जुकाम, इन्फेक्शन, एलर्जी की तकलीफ बढ़ने लगती है। कभी सर्द हवाएं, कभी तेज धूप, कभी बारिश, ऐसा मौसम सेहत के लिए कितना नुकसानदेह है। सर्दी खांसी के मरीज ओपीडी में ज्यादा आते हैं।  डॉक्टरों को मास्क लगाकर उपचार के निर्देश दिए हैं।