रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम के पार्षद बैंगलोर और मैसूर शहर के दौरे पर है। जहाँ पर पार्षद दोनों शहरों के नए वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम और वहां के स्वच्छता के बारें में समझेंगे। साथ ही वापस आकर सिस्टम को रायपुर शहर में लागू करने पर काम करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पार्षद देश के दो हाई-टेक शहर बैंगलोर और मैसूर के दौरे पर है। एक हफ्ते के इस दौरे के दौरान इन दोनों शहरों में लागू आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट और वहां की स्वच्छता के बारें में समझेंगे।साथ ही शहरों के अन्य अत्याधुनिक सुविधाओ का जायजा लेंगे। इसके अलावा राजधानी वापस आकर वहां के सिस्टम को शहर में लागू करने को लेकर काम करेंगे।