Logo
गौ मांस की बिक्री की जा रही थी। जिसको लेकर जिले के प्रखंड खंड अध्यक्ष आकाश साहू ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

प्रेम सोमवंशी/कोटा- छत्तीसगढ़ के कोटा में गौ मांस की बिक्री की जा रही थी। जिसको लेकर जिले के प्रखंड खंड अध्यक्ष आकाश साहू ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सूचना मिलते ही प्रखंड अध्यक्ष कोटा विनय गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकुमार साहू,खंड संयोजक अजय तिवारी को इस बात की जानकारी दी है। जिसके बाद जब इस मसले को लेकर गौ मांस बेचने वालों से पूछा गया तो पता चला कि, 100 रुपए प्रति किलो और थोक में 50 रुपए में दिया जा रहा है। उसी वक्त 1/2 क्विंटल गौ मांस काटकर बेचा जा रहा था। 

बता दें, पूछताछ कर कोटा थाने में सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, गौ मांस के कुछ सेंपल भी पुलिस लेकर गई है। 

एफआईआर में देरी से गुस्साए हिंदू संगठन

एफआईआर में देरी से आक्रोसित हिंदू संगठन और जन प्रतिनिधियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जिसमें उपस्थित वेंकट अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद् प्रखंड मंत्री प्रियंक अग्रहरी, युवा मोर्चा मंडल उपाधक्क दुर्गेश साहू, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख पांडे, प्रसार प्रचार प्रमुख हर्ष गुप्ता, मनीष कौशिक, अशीस सिंग, रविन्द्र ध्रुव, कान्हा गुप्ता, सूरज साहू, सनत साहू, कैलाश गुप्ता उपस्थित रहे। 

5379487