गांव में पड़ा मिला बछड़े का कटा सिर : बवाल के बाद 8 गिरफ्तार, मारकर होली में बेचने की थी प्लानिंग

Mungeli police, Chhattisgarh News In Hindi , Hindu organizations cow smuggling
X
आठ आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली जिले की पुलिस ने बछड़े को मारकर बेचने की प्लानिंग करने वाले 8 आरोपियों  को गिरफ्तार किया है। उसके पास से रखे हथियार को जब्त किया है। 

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की पुलिस ने बछड़े को मारकर बेचने की प्लानिंग करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से रखे हथियार को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि, होली त्योहार के दौरान ग्रामीणों ने गांव के एक खेत में बछड़े का सिर कटा हुआ दिखा। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं गांव के खेत में बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने पर गुस्साए हिंदू संगठनों ने इसका विरोध कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम पंचायत हेड़सपुर नवागांव की है। बताया जा रहा है कि, 16 मार्च को गांव के एक खेत में गाय के बछड़े का सिर धड़ से अलग पड़ा मिला था। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद लिखित आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाशी में जुट गए। जांच के दौरान आसपास में लगे कैमरे और सायबर सेल तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया है। मुखबिरों से घटना के संबंध में पूछताछ की।

इसे भी पढ़ें...भारी मात्रा में गौ मांस बरामद : घर में बड़े स्तर पर मांस काटने का चल रहा था काम, हिंदू संगठनों में आक्रोश

ये आरोपी गिरफ्तार

संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि, होली के दौरान मारकर बेचने के लिए बछड़े को मारा था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी 42 वर्षीय बबला उर्फ राजेश निवासी हेड्सपुर, 65 वर्षीय जीतू उर्फ जीतराम बारलेनिवासी ग्राम करहुल, पुलिस सहायता केन्द्र लिमतरा, प्रदीप मसीह, प्रवीण मसीह ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार, 40 वर्षीय सुशील जांगड़े ग्राम हेड़सपुर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, 31 वर्षीय मेला राम दिवाकर ग्राम रामाकापा, 40 वर्षीय मनोज दिवाकर ग्राम रामाकापा, 50 वर्षीय अशोक उर्फ बैहा ग्राम रामाकापा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त किया गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story