सूरज सोनी - खरोरा। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में एक सनकी युवक ने अपशब्द कहते हुए कई लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम डोगेन्द्र पटेल उर्फ डब्बू है। वह ग्राम कोरासी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की शाम को पंचायत भवन के पास मनोज कुमार बंजारे को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद मनोज इनका विरोध किया तो अपने पास रखें लोहे के घन से उसके पैर में मार दिया और उसके मोटरसायकल को भी तोड़फोड़ दिया। वहां से निकालकर सोसायटी चौक से बगधरा तालाब के बीच गांव के जो भी लोग आते उसे अकारण मारपीट कर अपशब्द कहने लगा। इस रास्ते से गांव के मिलेन पटेल, रामूलाल वर्मा, चोवाराम साहू, बिरेन्द्र पटेल, सरस्तवी ध्रुव, नीलकंत साहू,किरती साहू और शंकर वर्मा के पिता फागूराम वर्मा को लोहे के घन से मारपीट किया।
इसे भी पढ़ें...लोहारीडीह कांड : दोषमुक्त हुए 68 में से 23 आरोपी, अन्य मामलों की वजह से नहीं आ सकेंगे बाहर
आरोपी के कब्जे सेे लोहे का घन जब्त
इसके बाद ग्रामीणों ने सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान किरती साह की मौत हो गई। इसके बाद पीड़ित फागूराम वर्मा के बेटे शंकर वर्मा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस उसके कब्जे से लोहे के घन को जब्त का लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।