युवाओं को चढ़ा स्टंट का क्रेज : सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर किया पोस्ट, 8 के खिलाफ मामला दर्ज

X
सरगुजा जिले में कुछ युवाओं ने कार में स्टंट करते हुए जमकर उत्पात मचाया। सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर पुलिस ने 8 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कुछ युवाओं ने कार में स्टंट करते हुए जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। पुलिस ने गाड़ियों की पहचान कर 8 वाहन संचालकों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अंबिकापुर। युवाओं ने चार पहिया वाहनों पर हाइवे में किया स्टंट, 8 के खिलाफ मामला दर्ज. @SurgujaDist #Chhattisgarh @SurgujaP #Stunts pic.twitter.com/3SwsfEdNiw
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 12, 2025
बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट वीडियो अंबिकापुर की सड़कों पर बनाया गया है। वीडियो में 10-12 चार पहिया वाहन दिख रहे हैं। पुलिस ने अब तक 8 वाहन संचालकों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS