सीआरपीएफ जवान को लगी गोली : अपनी ही राइफल साफ करते वक्त चल गई बंदूक, इलाज के लिए रायपुर भेजा गया
छत्तीसगढ़ में CRPF के एक हेड कांस्टेबल को अपनी ही बंदूक से गोली लग गई है।;
By : Ck Shukla
Update:2024-08-05 20:47 IST

कुलदीप साहू- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में स्थित बिरनासिल्ली सीआरपीएफ कैंप में बंदूक साफ करते वक्त एक जवान को गोली लग गई है। घायल जवान को तत्काल इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल श्यामवीर बिरनासिल्ली कैम्प में पदस्थ हैं। जो सोमवार 5 अगस्त को अपनी राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उसमें से अचानक गोली चल गई, जो कि हेड कांस्टेबल को ही लग गई। घटना के बाद कैंप में अफरा- तफरी सी मच गई। इस मामले में धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि, रूटीन में राइफल की सफाई की जा रही थी, जिससे अचानक गोली चलने से जवान के हाथ में गोली लग गई। उसे उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है, फिलहाल उसकी स्थिति ठीक बताई गई है।