क्रिप्टो करेंसी के जरिए ठगी : हर महीने 10 परसेंट लाभ देने का वादा कर 30 लाख ठग लिए

रायपुर- काफी लोग इन दिनों डबल पैसा कमाने के लिए क्रिप्टों करेंसी में अपना पैसा लगाते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो खुद को जितनी जल्दी हो सके रोक लें। क्योंकि क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करवाने के बहाने 30 लाख तक की ठगी राजधानी रायपुर में हुई है। एक युवक को ठगी करने वालों ने 10 परसेंट का लाभ देने की बात कही और 30 लाख का चूना लगा दिया है। इन ठगों के चंगुल में फंसकर युवक ने अब तक कई किस्तों में रुपए बैंक में ट्रांसफर किए हैं।
बता दें, रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में इस मामले को दर्ज करवाया गया है। युवक ने पुलिस को बताया कि, वो किसी अमित कुमार नाम के व्यक्ति से मिला था। जिसके बाद अमित ने वेद और राजेंद्र नाम के लड़के के साथ बिजनेस करने की बात कही थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि, गुजरात में इनकी ई कॉमर्स की एक कंपनी है। जिसे हम तीनों मिलकर चालते हैं।
इन्वेस्ट करने पर तुझे मिलेगा 10 प्रतिशत
युवक ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए एक बार 5 लाख रुपए और दूसरी बार ढाई लाख और तीसरी बार 50 हजार की किस्त ली गई है। इसके अलावा 8 से 9 लाख रुपए कैश में भी लिए गए हैं।
मैंने पैसे वापस मांगे...तब तक कंपनी बंद हो गई
पीड़ित युवक सुशांत ने जब अमित थापा से अपने पैसे वापस देने को कहा तो पता चला कि, कंपनी बंद हो गई है। अब उसे बाकी किसी कंपनी के जरिए चलाया जाने की बात कही गई। इसके बाद पीड़ित युवक सुशांत को ठगी का अहसास हुआ और वो पुलिस के पास केस दर्ज करवाने आया।
पुलिस ने 1 को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन बाकी आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS