कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 10 जून की हिंसा के बाद कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के रेनोवेशन का कार्य पूर्ण हो चूका है। शुक्रवार की देर शाम प्रदेश क़े मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा जिला मुख्यालय बलौदा बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने आगजनी की घटना क़े बाद कलेक्ट्रेट बिल्डिंग क़े पूर्ण हो चुके रेनोवेशन कार्य का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और आगजनी की घटना के बाद उन्हें फिर से पहले की तरह पूरे उत्साह के साथ काम में जुट जाने को कहा है।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि, यह घटना बहुत ही दुर्भाग्य जनक है। इससे भौतिक और मानसिक प्रभाव पड़ा है। भौतिक प्रभाव से जल्द पार पाया जा सकता है. लेकिन मानसिक स्थिति सामान्य होने में समय लगता है। जिला प्रशासन ने भवन के रेनोवेशन का कार्य बहुत कम समय में पूर्ण कर लिया है और सभी अधिकारी कर्मचारी सामन्य रूप से काम कर रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि, जो भी क्षति हुई है उसके लिए शासन पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, आम जनता से सीधा संवाद करें और उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करने क़े लिए जनसमस्या निवारण शिविर शुरू करें।
डीजीपी बोले- कलेक्टर और एसपी के निर्देशों का करें पालन
वहीं राज्य के डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि, इस घटना की पुनरावृति ना हो। इसके लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन सुनिश्चित करें। इस घटना में जिनके विरुद्ध साक्ष्य मिल रहे हैं उन पर ही कानूनी कार्रवाई हो।
कलेक्टर बोले- सोशल मीडिया की 24 घंटे की जा रही मॉनिटरिंग
बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने अब तक किये गए कार्यवाहियों की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होने बताया कि, क्षति का आकलन कर लिया गया है जिसमें करीब 12 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही 24 घंटे सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। नकारात्मक पोस्ट वाले अकॉउंट को ब्लॉक किया जा रहा है।
एसपी बोले- अब तक 153 लोगों की गिरफ्तारी
बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि, मुख्य आयोजक और उसके सहयोगियों सहित अब तक 153 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। संदेहियों की लगातार जांच की जा रही है।