Logo
सर्वाधिक नक्सल प्रभावित 29 ग्रामों व 7 सीआरपीएफ कैम्प को अब छत्तीसगढ़ से ही बिजली मिलेगी। तेलंगाना राज्य के पर्णशाला की बिजली के समय उपभोक्ताओं को रही थी परेशानी, अब मिल रही राहत। 

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर संभाग के अंतर्गत सुकमा जिले के कोंटा विकासखण्ड में किस्टाराम क्षेत्र के 29 ग्रामों एवं 7 सीआरपीएफ कैम्प को तेलंगाना राज्य के पर्णशाला 33, 11 केव्ही उपकेन्द्र से विद्युत सप्लाई प्रदान की जा रही थी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र में अथक प्रयास कर विद्युत लाइनों का विस्तार कर उक्त ग्रामों का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर 33, 11 केव्ही उपकेन्द्र दोरनापाल के जगरगुण्डा फीडर से सप्लाई चालू कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि, तेलंगाना राज्य को विद्युत आपूर्ति के बदले प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपए का भुगतान किया जा रहा था। अब इन ग्रामों और सीआरपीएफ कैम्प को छत्तीगसगढ़ राज्य से बिजली आपूर्ति होने के फलस्वरूप वितरण कंपनी को उक्त राशि की बचत हो सकेगी। उक्त विद्युतीकरण से बीपीएल 1127, घरेलू 8, गैर घरेलू 9, यानि लगभग 1500 उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही है। ऐसे गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तेलंगाना की बिजली से उपभोक्ताओं को बिजली बंद के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता था पर अब छत्तीसगढ़ से बिजली मिलने से समस्याओं का आसानी से निराकरण हो सकेगा।

पामेड़, मरईगुड़ा को भी प्रदेश से मिलेगी बिजली

वर्तमान में पामेड़ एवं मरईगुड़ा को तेलंगाना से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इसे छत्तीसगढ़ राज्य से विद्युत आपूर्ति करने हेतु नियद नेल्लानार योजनांतर्गत तेज गति से कार्य कराया जा रहा है और मार्च माह तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।

इसे भी पढ़ें...बिजली हुई और महंगी : लगातार चौथे माह बढ़ोतरी, अब तीन फीसदी और इजाफा 

कार्य को अंजाम दिया

विद्युत कंपनी जगदलपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक सहदेव ठाकुर ने बताया कि, राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं तेलंगाना राज्य के समीपवर्ती लगभग 45 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति तेलंगाना राज्य से उनकी व्यवस्था के अनुरूप सप्लाई प्रदाय की जा रही थी। इसके चलते विद्युत उपलब्धता के अनुसार कभी-कभी सिंगल फेजिंग अथवा लोड शेडिंग भी किया जाता है, साथ ही सुरक्षा कैंपों से शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी। उक्त के निराकरण करने के लिए छत्तीसगढ स्टेट पावर कंपनीज द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए उक्त कार्य को अंजाम दिया गया। निकट भविष्य में बीजापुर जिले के पामेड़ एवं सुकमा जिले के मरईगुड़ा के आसपास के ग्रामों की विद्युत आपूर्ति छत्तीसगढ़ स्टेट से की जाएगी।

5379487