दानशीलता दिवस : सीएम साय ने कहा - मानवता की सेवा के लिए हमेशा आगे रहा है अग्रवाल समाज

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन में नवनिर्मित आडिटोरियम का लोकार्पण करते हुए दानदाताओं को सम्मानित किया।;

Update:2025-04-04 13:36 IST
दानदाताओं को सम्मानित करते हुए सीएम सायdaanasheelata divas,  CM Vishnudeo Sai, Chhattisgarhi Agrawal Samaj,  Chhattisgarh News In Hindi , R
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा गुरूवार को दानशीलता दिवस और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शमिल हुए और दानदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन में समाज द्वारा नवनिर्मित 200 सीटर ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, मानवता की सेवा और दानशीलता के लिए अग्रवाल समाज हमेशा ही आगे रहा है। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज का छत्तीसगढ़ से काफी पुराना नाता रहा है। लगभग 400 साल पहले जब से अग्रवाल समाज का छत्तीसगढ़ में पदार्पण हुआ है, तब से छत्तीसगढ़ के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि,  अग्रवाल समाज व्यापार व्यवसाय से जुड़ा हुआ है जो कठिन परिश्रम और लगन से कार्य करते हुए मानवता की सेवा में जुटा रहना वाला समाज है। अग्रवाल समाज के द्वारा कोविड की विषम परिस्थिति में भी मानव सेवा सम्बंधी किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। 

अग्रवाल समाज करते आ रहे सामाजिक कार्य 

सीएम साय  ने कहा कि,  छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के दानदाताओं के सहयोग का उल्लेख किया। इनमें उन्होंने डीकेएस अस्पताल, एम्स, शीतलबांधा तालाब सहित अनेक कार्यों का उल्लेख किया। कृषि विश्वविद्यालय के लिए 1900 एकड़ भूमि समाज के दानदाताओं द्वारा दी गई है। अनेक धर्मशाला, तालाब, मंदिर, गौशाला, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के द्वारा बनाई गई है। इन कार्यों से समाज का हर वर्ग लाभान्वित है। सामाजिक समरसता का इससे अनूठा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता।

हमारा छत्तीसगढ़ देश-दुनिया में जाना जाता है सामाजिक समरसता के लिए 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, राजधानी रायपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के लोगों ने सेवा के ऐसे काम किए हैं, जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कन्या विवाह, रोजगार जैसे अनेक क्षेत्रों में आप सभी ने जरूरतमंदों की सेवा की है। हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ देश-दुनिया में सामाजिक समरसता के लिए जाना जाता है। इसके पीछे छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसे भी पढ़ें... दानशीलता दिवस : अग्रवाल समाज ने धूमधाम से मनाया दाऊ कल्याण सिंह का जन्मदिन, उनके सामाजिक कार्यों को किया याद

विकसित छत्तीसगढ बनाने में रहेगी अग्रवाल समाज की भूमिका 

उन्होंने कहा कि,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप 2047 में विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को पाने में अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस दौरान उन्होंने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई। साथ ही मुख्य मंच से दान देने वाले अग्रणी परिवारों को सम्मानित किया। 

ये लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संजय श्रीवास्तव, दाऊ अनुराग अग्रवाल सहित समाज के अन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Similar News