जिंदा है दामोदर राव : नक्सलियों का दावा, पुलिस पर 4 ग्रामीणों की हत्या और फर्जी पर्चा जारी करने के लगाए आरोप 

symbolic picture
X
प्रतीकात्मक चित्र
बीजापुर जिले से नक्सलियों ने एक बार फिर प्रेस नोट जारी किया है। नोट में उन्होंने कहा है कि, नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस पर नक्सलियों के नाम से फर्जी प्रेस नोट जारी करने का भी आरोप लगाया है।

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलियों ने एक बार फिर प्रेस नोट जारी किया है। नोट में उन्होंने कहा है कि, नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है। वह कांकेर में हुए मुठभेड़ में नहीं मरा। नक्सल नेता समता ने पुलिस पर नक्सलियों के नाम से फर्जी प्रेस नोट जारी करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले जारी दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में नक्सली कमांडर दामोदर के मारे जाने की बात कही थी। अब नक्सलियों के ही दक्षिण सब जोनल की प्रवक्ता समता ने उस प्रेस नोट का खंडन करते हुए पुलिस पर फर्जी प्रेस नोट जारी करने का आरोप लगाया है।

undefined
undefined

पुलिस पर फर्जी प्रेस नोट जारी करने का लगाया आरोप

नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने पहले जारी हुए प्रेस नोट का खंडन करते हुए कहा है कि, नक्सली नेता दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि, 8 नक्सली मारे गए थे और 4 ग्रामीणों की भी हत्या हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story