दिखने लगा सख्ती का असर : दंतेवाड़ा में 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इनमें 3 पर था 4.5 लाख का ईनाम

Dantewada, 26 Naxalites Surrender, security forces, anti naxal operation, chhattisgarh news 
X
26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा में 26 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इनमें 3 पर 4.5 लाख का ईनाम था।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में फोर्स और सरकार के सख्त रूख का असर साफ देखने को मिल रहा है। कई इनामी नक्सली अब आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में 4.5 लाख के तीन इनामी सहित कुल 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले में 4.5 लाख के तीन ईनामी सहित कुल 26 नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए। ये नक्सली सड़क खोदने, बैनर-पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे। लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) के तहत इन्होंने आत्मसमर्पण किया है। इस अभियान के तहत अब तक 224 इनामी सहित 953 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

शाह के बस्तर दौरे से पहले 86 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

वहीं गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। दरअसल, 5 अप्रैल को भद्राद्रि कोतागुडेम मल्टी जोन -1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष कोठागुडेम के हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

सभी नक्सली छत्तीसगढ़ के रहने वाले

बताया जा रहा है कि, जिन 86 माओवादी पार्टी सदस्यों ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले और मुलुगु जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था, वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। कुल 86 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा कि, इन माओवादियों ने तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा कार्यक्रम के तहत आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story