पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा बस्तर डेयरी फार्म के उत्पाद आमजनों की सेहत से सीधा खिलवाड़ कर रहे हैं। गुरुवार को दंतेवाड़ा शहर की एक दुकान से लस्सी खरीदने गए ग्राहक ने जब लस्सी के पैकेट से रेपर हटाया तो उसमें कीड़ा निकला। इसके बाद उसने दुकानदार को बताया कि, लस्सी से कीड़े निकल रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक ही लस्सी का मामला नहीं है, बल्कि एक- एक कर पांच लस्सी की पैकिंग को खोला गया तो सभी में कीड़े निकले। इस बात की शिकायत बीडीएफ के एजेंसी संचालक ने कंपनी में की। जैसे ही शिकायत की तो कंपनी ने उन सभी उत्पादों को तत्काल हटवा दिया। इधर इस प्रकरण की शिकायत खाद्य अधिकारी तक पहुंची। फूड विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लस्सी की पैकिंग का सैंपल अपने कब्जे में लिया है। खाद्य अधिकारी सुष्मित देवांगन ने बताया सैंपल को जब्त किया है। इस सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। 

खाद्य विभाग अधिकारी ने सैंपल को जब्त किया

सैंपल फेल हुआ तो होगी बड़ी कार्रवाई

इस तरह के उत्पाद लोगों की सीधी जान से खेल रहे हैं। फूड अधिकारी सुष्मित देवांगन कहते हैं, सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। लस्सी का कलर चैंज है और कीड़े दिखाई दे रहे हैं। साथ ही जो भी कमी है वो तो टेस्ट के बाद ही पता चलेगा। बस्तर डेयरी फार्म के उत्पादों में शिकायत है। इससे पहले भी इस फर्म के उत्पादों में शिकायत मिली है। दंतेवाड़ा में ही दो या तीन प्रकरण दर्ज हुए हैं। एक बार फिर इस सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। यदि सैंपल फेल हुआ तो बड़ी कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें...पागल कुत्ते ने गाय को काट लिया : उसी गाय के दूध से बनी मिठाई पूरे गांव ने खाई... फिर क्या हुआ?  

दूध से बने उत्पाद बेहद संवेदनशील होते हैं

मार्केट में जो भी दूध के उत्पाद हैं, वे बेहद संवेदनशीन होते हैं। इन उत्पादों की विभाग को प्रॉपर जाचं करनी चााहिए। हाल ही में बीजापुर हॉस्टल में पनीर खाने से बच्चों की सेहत बिगड़ी थी। इतना ही नहीं एक बच्ची की जान भी चली गई। लस्सी की पैकिंग खोलने से कीड़े निकल रहै है, इस बात से अंदाजा लगाया जासकता है कि जगइलपुर में स्थित बीडीएफ के प्लांट में घोर लापरवही की जा रही है। दूध के प्रोसेस की सही से मॉनिटरिंग नही की जा रही है। यही वजह जो दंतेवाड़ा बीडीएफ की लस्सी में कीड़े निकलने की तस्वीर सामने आई है।