Logo
दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल क्षेत्र में कापर केबल चोरी करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी के केबल और घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकल जब्त किया गया है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरन्दुल क्षेत्र में कापर केबल चोरी करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी के केबल और घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकल जब्त किया गया है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, किरन्दुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लारसेन एंड टुब्रो कंपनी में तकरीबन 2.30 बजे 03 चोरों द्वारा कंपनी परिसर में घुसे। आरोपियों ने कंटेनर में लगे ताला को तोड़कर उसमें रखे कापर वायर ड्रम से करीबन 23 मीटर, तीन टुकड़ों में काटकर लेकर जा रहे थे. इसी बीच पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पार्टी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब्त माल की कीमत 50 हजार बताई जा रही है। 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 305, 331(4), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। वहीं अशोक भास्कर पिता हुंगा भास्कर, संजू कड़ती पिता पोदिया कड़ती, हरिश कुमार मंड़ावी पिता बोटी मंड़ावी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

5379487