तेज आंधी-तूफान से नवजात की मौत : जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा और कटेकल्याण ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई हुई है। तूफान की चपेट में आने से कई घरों की छतें उड़ गईं है। बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मरों पर पेड़ भी गिर गए है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा में एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत मोखपाल में एक आठ माह की नवजात बच्चे की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे को झूले में सुलाकर मां घरेलू कार्यों में व्यस्त थी, तभी तेज आंधी-तूफान से पूरा घर हिल उठा और छत उड़ गई। झूले में सो रही नवजात को तूफान ने छत सहित उड़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुआकोंडा और कटेकल्याण ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में आंधी-तूफान ने एक आठ माह की नवजात बच्चे की जान ले ली। जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और मुआवजा देने के निर्देश दिए. @DantewadaDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/BePFB4KJxc
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 23, 2025
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए शासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत पहुंचाने, आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने और मुआवजा प्रकरण बनाकर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा प्रदान कराने के निर्देश दिए। प्राकृतिक आपदाओं की इस मारक त्रासदी ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS