दंतेवाड़ा में भी मिलेगा 'वाटर टूरिज्म' का आनंद : पालनार में नौका विहार का शुभारंभ, खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

Dantewada, water tourism, Boating, Palanar village, chhattisgarh news
X
पालनार में वाटर ट्यूरिज्म की शुरुआत
पालनार में नौका विहार (बोटिंग) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगी। 

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। राज्य शासन की मंशा और जिला प्रशासन की सक्रिय सहभागिता से दंतेवाड़ा जिले को पर्यटन की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को ग्राम पंचायत पालनार में नौका विहार (बोटिंग) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी ने फीता काटकर और नाव को रवाना कर इस नवीन पर्यटन स्थल का उद्घाटन किया।

स्थानीय लोगों में उत्साह, रोजगार की नई संभावनाएं

नौका विहार की शुरुआत से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। यह पहल केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रही है। नाव संचालन, पर्यटक गाइडिंग, स्थानीय व्यंजन स्टॉल, हस्तशिल्प बिक्री जैसी गतिविधियों से लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावनाएं बन रही हैं।

Boating and other activities will improve the economic condition of the local people
नौका विहार का आनंद लेते हुए

नंदलाल मुंडामी का संदेश- पर्यटन से समग्र विकास संभव

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी ने कहा, पालनार में नौका विहार की शुरुआत केवल एक पर्यटन परियोजना नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमारा लक्ष्य है कि दंतेवाड़ा की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को देश और दुनिया के सामने लाया जाए। इससे क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी और युवाओं को स्वरोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।

पर्यटन के माध्यम से बदलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तस्वीर

जिला प्रशासन की यह पहल दर्शाती है कि जब शासन और प्रशासन मिलकर स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हैं, तो उसका सीधा लाभ आम जनता को मिलता है। पालनार का नौका विहार दंतेवाड़ा जिले में पर्यटन आधारित विकास का नया मॉडल बनकर उभरा है।

some people boating
नौका विहार करते हुए कुछ लोग

स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मिलेगी मजबूती

इस परियोजना से न केवल पर्यटक आकर्षित होंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। प्रशासन द्वारा भविष्य में इस क्षेत्र को एक समग्र पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की और भी योजनाएं लाई जाएंगी, जिससे दंतेवाड़ा जिले की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार की संभावना है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी, ग्राम पंचायत पालनार की सरपंच पवित्र मुड़ामी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदौरिया, उपसरपंच विघ्नेश सिंहा, हितवार राजीव चौहान, पूर्व उपसरपंच उदय चंद्र सिंहा समेत अनेक जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story