दानवीर भामाशाह जयंती : साहू समाज कुरुद के आयोजन में बोले डिप्टी सीएम साव- ईमानदारी और मेहनत साहू समाज की ताकत

Danveer Bhamashah Jayanti, Tehsil Sahu Samaj, Chief Minister Arun Sao, Kurud
X
दानवीर भामाशाह जयंती
कुरूद मे तहसील साहू समाज द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरूण साव मौजूद रहे।

यशवंत गंजीर - कुरूद। छत्तीसगढ़ के कुरूद में तहसील साहू समाज द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती आयोजित किया गया। गुरुवार को तहसील साहू समाज कुरूद के तत्वाधान में दानवीर भामाशाह जयंती महोत्सव और भव्य शोभायात्रा का आयोजन पुराना कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साहू समाज की कुलदेवी भक्त शिरोमणि माता कर्मा और दानवीर भामाशाह के पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुई। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

इस दौरान साहू समाज से चुनकर आये नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह और श्रीफल भेंटकर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया।

Danveer Bhamashah Jayanti, Tehsil Sahu Samaj, Chief Minister Arun Sao, Kurud

साहू समाज की सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी और मेहनत – अरूण साव

साहू समाज की सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी और मेहनत है। इसी ताकत के बदौलत समाज में अनेक क्षेत्रों में तररकी की गई है, इसी समाज का बेटा लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बन देश की सेवा कर रहा है। पूरी दुनिया मे आज मोदी की धमक है। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कुरुद के पुरानी मंडी में साहू समाज को संबोधित करते हुए कहा।

समाज की दिशा व सोच बदलने की जरूरत

मुख्य अतिथि अरूण साव ने साहू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह साहू अपने अदम्य साहस, दानशीलता, और देश प्रेम के लिए जाने जाते हैं। जिन्होंने महाराणा प्रताप को धन देकर उनकी और मातृभूमि की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया था वे साहू समाज के ही बेटे थे। उन्होंने कहा की हमें गर्व होता है कि हम उस साहू समाज के वंशज है, हमारा समाज हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा समाज होने के नाते सभी समाजों को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी भी हमारी है। जिसके लिए समाज की दिशा और सोच बदलने की जरूरत है।

संख्या बल से नही बल्कि विचार से महान बने

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि चंदूलाल साहू अध्यक्ष छ. ग. राज्य भंडार निगम ने कहा कि दानवीर भामाशाह साहू समाज के गौरव है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर समाज के कल्याण के लिए यथाशक्ति दान करना चाहिए। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों और शादी ब्याह में की जाने वाली फिजूलखर्ची का खुले मंच से विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने की बात कही। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विचार बड़ा होना चाहिए, संख्या बड़ा होने से कोई महान नहीं होता। सामाजिक समरसता हमारा मूल होना चाहिए, दूसरे समाज से हमारे रिश्ते कैसे है यह बड़ी बात है। समाज में अनुशासन बहुत जरूरी है, अनुशासन भंग होती है तो विकृति पैदा होती है। हमें साथ मिलकर अनुशासन का पालन करना चाहिए।

साहू छात्रावास भवन के लिए 25 लाख की घोषणा

तहसील साहू संघ अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने स्वागत भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव से छात्रावास भवन की मांग की जिस पर डिप्टी सीएम ने 25 लाख देने की घोषणा की है। कार्यक्रम को साहू समाज धमतरी के जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हरिनारायण साहू और आभार प्रदर्शन रघुनंदन साहू ने किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में साहू समाज के पदाधिकारीगण, मालक राम साहू, चितरंजन साहू, देवव्रत साहू, तोरण लाल साहू, केकती साहू, शारदा साहू, मंजू प्रमोद साहू, गायत्री साहू, रामेशर साहू, मनीष साहू, डुमेश साहू, कृष्णकांत साहू, कामता प्रसाद, उत्तम साहू, टिकेश साहू, चंचल साहू, हरिशंकर साहू, भुवनेश्वर साहू, तुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन भी शामिल थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story