फिरोज खान- भानुप्रतापपुर। कोयलीबेड़ा ब्लॉक में बन रहे नवनिर्मित पुल का मलबा गिर गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बता दें कि, नवनिर्मित पुल सिकसोड से सरगीकोट के बीच नदी में पुल बनाया जा रहा था। इस दौरान तीन युवफ सरगीकोट से वापस आ रहे थे। अचानक हुई बारिश से बचने के लिए वे निर्माणाधीन पुल के नीचे आ गए। तभी निर्माणधीन पुल का स्लैब गिर गया। इससे नीचे खड़े एक युवक हेमनाथ निवासी अलकनार की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि, दोनों युवक अभी ठीक हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जयसवाल ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
वहीं कोरबा जिले में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचाया। दरअसल, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार खून से लथपथ होकर सड़क पर पड़ा हुआ था। वहां से स्वास्थ्य मंत्री का काफिला गुजर रहा था। मंत्री ने काफिला रूकवाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना एनएच मुख्य मार्ग पाली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास की है।
हाईवे में खून से लथपथ पड़ा था युवक
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार खून से लथपथ होकर सड़क पर पड़ा हुआ था। वहां से स्वास्थ्य मंत्री का काफिला गुजर रहा था। मंत्री ने काफिला रूकवाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।
कार चालक को पुलिस ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि, मृतक राम अवतार जगत पोलमी का रहने वाला था। वह पाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में लिपिक के पद पर काम करता था। सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं पाली पुलिस ने फरार कार चालक को टोल नाका के पास पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।