खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के इंदिरा कला संगीत यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कुलगीत एवं राजगीत से की गई कार्यक्रम की शुरुआत। अतिथियों ने कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित।
विद्यार्थियों ने जाना विश्वविद्यालय के बारे में
विश्वविद्यालय में छात्रों के लिये छात्रावास की समुचित व्यवस्था तथा पुस्तकालय में अध्ययन के लिए समय वृद्धि होने की जानकारी दी। इससे विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक सभी लाभान्वित होंगे। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र सुविधा व अकादमिक गतिविधियों में प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय का परिचय नए विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्थापना ऐतिहासिक पृष्ठभूमि व्यायाम शाला, स्वास्थ्य सुविधा, लाईब्रेरी व छात्रावास की सुविधा एवं दीक्षांत समारोह, खैरागढ़ महोत्सव की जानकारी दी गई। साथ ही कला की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने के लिए नए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
कार्यक्रम में पहुंचे प्रो. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन और ज्ञान प्राप्त करने के लिए विशेष लक्ष्य रखने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य के बारें में जरुरी जानकारी दी। इसके अलावा दुर्ग संभागायुक्त एवं कुलपति ने संबोधित में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कला जागत में ऊँचे लक्ष्य हासिल करने और विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को ऊँचा करने के लिए कहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण राठौर दुर्ग संभागायुक्त एवं कुलपति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय,प्रो.मनीष श्रीवास्तव उपस्थित हुए।