रायपुर- पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली में 1 बजे स्कैनिंग कमेटी की बैठक होनी है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम नेता शामिल होंगे।
प्रत्याशियों के नाम तय करने की तैयारी...
पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, आचार संहिता से पहले प्रत्याशियों के नाम तय हो जाए, इसके लिए कोशिश की जा रही है। दरअसल, लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा होता है और ऐसे में प्रत्याशी को प्रचार-प्रसार के लिए समय मिल जाएगा।
महिलाओं को ₹12,000 देंगे...
महतारी वंदन योजना को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, प्रदेश की महिलाओं को हर साल ₹12,000 देंगे तो उन्हें इसके लिए पूरा पैसा देना चाहिए। किसी पर क्राइटेरिया तय नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि इस तरह लाखों महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा। सत्ता में आने के बाद पिछले 15 सालों में जिस तरह से छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है। ठीक उसी रवैया से एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया जा रहा है।
योजनाओं को बंद करने का बहाना है...
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने योजनाओं को लेकर कहा कि, बीजेपी कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं की समीक्षा करके उन्हें बंद कर सकती है। यह सिर्फ बंद करने का बहाना है,योजनाओं को जनता के घर-घर तक पहुंचाने की कांग्रेस सरकार की मंशा थी। लेकिन बीजेपी की सरकार उन्हें लाभ न पहुंचे इसके लिए केवल बहाने के जरिए बंद करने का रास्ता निकाला है।