जगदलपुर दीपोत्सव : डिप्टी सीएम ने दीप जलाकर की खुशहाली की कामना, लाखों दीयों से जगमगा उठा दलपत सागर

जगदलपुर के दलपत सागर में भव्य दीपोत्सव में का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम शर्मा ने भी शामिल होकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दीप जलाया।;

Update:2024-12-08 15:58 IST
लाखों दीयों की रौशनी से जगमगाया दलपत सागरjagdalpur dipotsav
  • whatsapp icon

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के दलपत सागर में धूमधाम भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान विधि- विधान से पूजा अर्चना कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दीप जलाया। साथ ही बस्तर की सुख- समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में शहरवासियों ने 3 लाख से भी अधिक दीपो को प्रज्ज्वलित किया। 

जगदलपुर के दलपत सागर में भव्य दीपोत्सव में डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए। इस अवसर पर डिप्टी सीएम शर्मा ने विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दीप जलाया। वहीं इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि, बस्तर में अब शांति के लिए हाथ उठ रहे हैं। अब बम और धमाकों से नहीं बल्कि बस्तर अब विकास की रौशनी से पूरे देश में जाना जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, अब बस्तर की जनता ने ठान लिया है की यहां अब हर तरफ खुशहाली लाना है।

इसे भी पढ़ें....कोसमंदी गांव पहुंचने पर टॉपर का भव्य स्वागत :  रविशंकर की उपलब्धि पर झूम उठा गांव

डिप्टी सीएम ने की शांत और समृद्ध बस्तर की कामना 

आने वाले समय में समूचे बस्तर में शांति स्थापित हो। बस्तर में कोई आतंक न रहे यहां के गांव- गांव तक विकास की गंगा बहे और यहां पर बिछी हुई आईईडी समाप्त हो जाए। मां दतेश्वरी की कृपा सब पर बनी रहे शांत और समृद्ध हो। इसी कामना के साथ मैंने आज दिया जलाया है। मेरे साथ ही यहां की जनता ने भी बस्तर की खुशहाली के लिए कामना की है।

Similar News