इन्वेस्टर कनेक्ट मीट : सीएम साय बोले- नई नीति से बना रहे हैं छत्तीसगढ़ में औद्योगिक माहौल, गिनाईं प्रदेश की खूबियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में शामिल हुए। यहां देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद करते हुए सीएम श्री साय ने कहा कि, हम छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति के माध्यम से नया औद्योगिक माहौल तैयार कर रहे हैं।

श्री साय ने कहा कि, हमारी नई उद्योग नीति में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई बातें हैं। सेंट्रलाइज आवेदन का प्रावधान है। अग्विवीर और आर्मी के रिटायर्ड लोगों के लिए इसमें कई प्रावधान हैं। बस्तर इलाके में उद्योग लगाने पर हमारो फोकस रहेगा। श्री साय न प्रदेश में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों का जिक्र करते हुए कहा कि, चित्रकूट वाटर फॉल छत्तीसगढ़ की शन है। बसतर में लौह अयस्क भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। प्रदेश में पहले से ही उद्योगों के लिए उपयुक्त वातावरण बना हुआ है। श्री साय ने इस दौरान बताया कि, सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को लेकर बात हुई है। इसके साथ ही श्री साय ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि, हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर नक्सलवाद से जिसे तरीके से लड़ रहे हैं, पूरा विश्वास है मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।
देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग की ओर से आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। इस मीट में देश के 10 प्रमुख उद्यमी शामिल हो रहे हैं. #Delhi @LakhanLalDewan1 @subhrakantpanda @vishnudsai @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/3iuWrwxWDp
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 23, 2024
देश के प्रमुख 10 उद्योगपति हुए शामिल
इन्वेस्टर कनेक्ट समिट में देश के 10 प्रमुख उद्योगपतियों शिरकत कर रहे हैं। साथ ही इस मीट में छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, फिक्की के पूर्व अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS