कोरबा। कोरबा जिले के एक मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीज की मौत हो गई। 35 वर्षीय युवक की मौत से पहले परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी मचाया था। मृतक की पत्नी का आरोप है कि, डॉक्टर ने उन्हें कहा कि, डेंगू के मरीज बचते नहीं, मरीज को कई तरह की दिक्कतें हैं। डॉक्टर की इस बात पर परिजन भड़क गए और जमकर हंगामा मचाया। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक कुर्रे पोड़ी खुर्द गांव का रहने वाला था। वह डेंगू से पीड़ित था। उसका इलाज गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। हालत गंभीर होने पर मरीज को 17 अगस्त को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर पर भड़के मरीज के परिजन
इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा था कि, डेंगू के मरीज बचते नहीं हैं और मरीज को डेंगू के अलावा भी अन्य समस्याएं हैं। इस पर परिजन भड़क गए और आईसीयू में जमकर हंगामा मचाया। प्रबंधन मौके पर पुलिस को बुलाया जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया।
मृतक की पत्नी ने डॉक्टर पर लगाया आरोप
वहीं मृतक की पत्नी का आरोप है कि, भर्ती कराने के बाद वे ठीक थे, खाना भी खा रहे थे। इलाज में लापरवाही के कारण उसकी हालत और गंभीर हुई। वहीं आज मरीज की मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि, उन्हें अस्पताल प्रबंधन ने हंगामे की सूचना दी थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। महिला ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।