रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मानवता के साथ-साथ जागरूकता का भी अनूठा उदाहरण पेश किया है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा हिन्दू नववर्ष पर कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने काफिले के साथ रायपुर से जा रहे थे। इस दौरान सिमगा के पास ग्राम सड्डे में तेज रफ्तार दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए। डिप्टी सीएम ने घायलों की हालत को देखते हुए तत्काल गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया।
बदमाशों ने पुलिस कर्मियों को पीटा और उनकी वर्दी फाड़ी
राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद हैं कि, वे आम जनता तो छोड़िये बल्कि पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट करने से नहीं चूक रहे हैं। सेमरा ग्राम में पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना मिली। जिसके बाद ड्यूटी में तैनात दो जवान घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों पुलिसकर्मी घायलों को वाहन में बैठाकर उपचार के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच शराब के नशे में धुत दो बदमाश आये और जवानों से बदसलूकी करते उनसे मारपीट करने लगे। इस दौरान जवानों की वर्दी भी फाड़ डाली। हालांकि तीनों आरोपियों के नाम सामने आ गए हैं, जिनमें एनु साहू, गणपत साहू और राधेश्याम साहू ने मारपीट की थी।